
सिरदला संवाददाता
नेहरू युवा केन्द्र नवादा बिहार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में युवा मंडल विकास कार्यक्रम के तहत गांवों में युवा मंडल का गठन किया गया । जिला युवा अधिकारी सुश्री ईशा गुप्ता के निर्देशानुसार सिरदला प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गुड्डू कुमार ने सिरदला प्रखण्ड के इनरवाडीह, बसेरिया, भरसंडा, सिरदला, भेलवाटांड, गोंदपुर, हथमरवा, संपत बीघा सहित कई गांवों में युवा मंडल का गठन किया । गुड्डू कुमार ने युवाओं को युवा मंडल विकास कार्यक्रम की जानकरी देते हुए मंडल का गठन एवं कार्य संबंधित जानकरी दी । मौके पर उत्तम कुमार, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, संजीत कुमार, मो. चाँद आलम, प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।