डेस्क, मगध लाइव

जिला स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने 27 बिहार बटालियन एनसीसी,गया के समादेशी पदाधिकारी कर्नल एम.के.चौहान के निर्देशन में हर घर झंडा जागरूकता अभियान के अंर्तगत सैकड़ों कैडेटों ने मुकेश प्रसाद वर्मा के मार्गदर्शन में रैली निकाला,यह रैली जिला स्कूल से समाहरणालय होते हुवे चौक तक निकाला गया तत्पश्चात चौक से पुनः जिला स्कूल आकार समाप्त हुवा, इन सभी कैडेटों के हाथों में तिरंगा झंडा था और नारा लगाते हुवे बड़ा जोश से भारत माता की जय,हिंदुस्तान जिंदाबाद की , हर घर झंडा घर- घर झंडा और वंदे मातरम का नारा लगाते हुवे पूरे जी बी रोड में आकर्षण का केंद्र बना था,इस रैली में 27 बिहार बटालियन के हवलदार जगवीर सिंह नायब सूबेदार बसंत उरांव,कैडेट कुश वर्मा,सोनू कुमार, आनन्द कुमार,अंकित कुमार,कृष कुमार,आयुष कुमार,सन्नी कुमार,अंशु मिश्रा, नितीन कुमार,भीम कुमार,शत्रुधन कुमार,दीपक कुमार,प्रद्युमन कुमार,आशुतोष कुमार एवं अन्य सैकड़ों कैडेट्स शामिल थे।