वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया। एनसीसी के 74वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के नूतन लेक्चर थियेटर सभागार में 6 बिहार बटालियन एनसीसी एवं 27 बिहार बटालियन एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्रीकृष्ण वी और सूबेदार मेजर उगम सिंह सोलंकी के निर्देशन में विभिन्न कॉलेजों के एनसीसी कैडेट्स ने रक्तदान किया। कर्नल श्रीकृष्ण वी ने कहा कि एनसीसी की स्थापना वर्ष 1948 में की गई थी। एनसीसी का उद्देश्य एकता और अनुशासन है। एनसीसी दिवस पर रक्तदान करना गर्व की बात है।सूबेदार मेजर उगम सिंह सोलंकी ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमारी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स रक्तदान कर देश सेवा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने मेडिकल के डॉक्टर अमरनाथ चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ यादित्य वर्धन,रवि प्रकाश,अजय कुमार व रूपा चटर्जी का धन्यवाद किया। एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर सभी कैडेट्स को उपहार स्वरूप टी शर्ट बांटा गया। वही मौके पर एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स मोना,पल्लवी,रचना,काजल,खुश्बूगुड़िया,सलोनी,अंशु माला ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं होता और सभी युवाओं को इसके लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान से हम आपदा के समय किसी की अनमोल जिंदगी को बचा सकते हैं।इस अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्रीकृष्ण वी, सूबेदार मेजर उगम सिंह सोलंकी, सूबेदार रामकृष्ण, सूबेदार संजय शुक्ला,नयाब सूबेदार बसंत ओरेन, बीएचएम अर्जून सिंह,सीएचएम अजय कुमार, हवलदार नरेन्द्र,नरेश गुरूंग, मनीष कुमार,बिरबल सहित अन्य मौजूद थे।