
कोंच प्रखंड के काजी बिगहा गांव में गुरुवार की सुबह पेड़ों पर नक्सली पोस्टर चिपकाए जाने का मामला प्रकाश में आया है हालांकि बाद में उसे उखाड़ दिया गया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली संगठन माओवादी द्वारा आती थाना क्षेत्र के काजी बीघा गांव के समीप बधार में पेड़ों पर एक पोस्टर चिपकाया गया है। इसमें लिखा गया है कि जमींदार की जो जमीन नक्सली संगठन द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था , उसे अब संगठन ने प्रतिबंध से बाहर कर दिया है इसलिए इसकी खरीद बिक्री और जो जोताई कङाई का कार्य किया जा सकता है।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि किसी प्रकार की पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है अगर इस तरह की बात सही में है तो भी किसी के द्वारा शरारत किया गया है।
रिपोर्ट – श्रीनिवास कुमार ,कोंच संवाददाता