दिवाकर मिश्रा, डुमरिया
पीएलजीए के स्थापना दिवस मनाने को लेकर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने चिपकाया पोस्टर

पीएलजीए के स्थापना दिवस मनाने को लेकर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाए हैं। नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में पीएलजीए का 19 वां स्थापना दिवस मनाने की बात कही गई है। डुमरिया प्रखंड के महुडी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह में भाकपा माओवादी ने बुधवार की रात पोस्टर चिपकाया है।पोस्टर से क्षेत्र में दशहत का कायम है। इस तरह भाकपा माओवादी अपने वर्चस्व को फिर से जमाने की फिराक में है। भाकपा माओवादी ने एक बार दुबारा क्षेत्र में सक्रिय हो गई है। वही क्षेत्र में चोरी, डैकती की घटना करने वालों के खिलाफ भी फरमान जारी किया है और उन्हें जनता के बीच उपस्थित होने का फरमान जारी किया है। अफताब अंसारी, जुबेर अंसारी, शशिकांत रविदास, सुनील पासवान का नाम पोस्टर में लिखते हुए उन्हें जन अदालत में उपस्थित होने का फरमान जारी किया है। नक्सलियों द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि पीएलजीए के 18 वें वर्षगांठ और 19 मई को स्थापना दिवस भाकपा माओवादी के द्वारा मनाई जाएगी। पार्टी के संस्थापक नेता व शिक्षक कामरेड कन्हाई चटर्जी एवं कामरेड कारू मजूमदार को शत-शत लाल सलाम करते हुए पोस्टर से क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। पीएलजीए के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी फौज संयुक्त मोर्चा को गांव गांव में निर्माण करें, मजबूत करें, गरीबी अमीरी के लड़ाई में आम जनता कूद पड़े, जनता के पास जन सेना नहीं ,तो कुछ भी नहीं, इस नारे के साथ संघर्ष को तेज करें, वह आगे बढ़े। देश में बढ़ रहे बेरोजगारी, भुखमरी, महंगाई, पूंजीपतियों को छूट और जीएसटी में लूट के खिलाफ आम जनता गरज उठे। पी एल जी ए को पी एल ए में बदल डाले। वहीं सरकार की नीतियों के खिलाफ भी पोस्टर में बयानबाजी की गई है।