
टिकारी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय रामाश्रय प्रसाद सिंह की नवमी पुण्यतिथि बुधवार को रिकाबगंज में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पण के साथ हुआ। जिसके बाद उपस्थित लोगों ने स्व सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डॉक्टर नवल किशोर नवल ने उनके सादगी और विनम्रता की चर्चा करते हुए कहा कि रामाश्रय बाबू अपने कार्य से टिकारी वासियों का दिल जीत लिया था। अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए किया गया कार्य आज भी स्मरणीय है। जनता के बीच अपनी गहरी पैठ रखने और जनमानस में लोकप्रिय होने के कारण ही आज भी लोग उन्हें प्यार से रामाश्रय बाबू के नाम से जानते हैं। इस अवसर पर डॉ भारती, पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र नारायण, मदन सिंह, शौकत अली, लाला, पंडित प्रजापति आदि कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट:- आलोक रंजन , टिकारी अनुमंडल संवाददाता