वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मानपुर क्षेत्र में हत्याओं का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ दिन पहले ही इस क्षेत्र में एक की हत्या कर दी गई थी, वही बुधवार की देर शाम गया-फतेहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी रामप्रवेश प्रसाद उर्फ पप्पू का 18 वर्षीय पुत्र हर्ष राज उर्फ भोला के रूप में हुई है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है।

मानपुर क्षेत्र में संचालित एक निजी विद्यालय ग्रीन फील्ड स्कूल के पास घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई थी। बताया गया कि छात्र हर्ष राज बाइक से ट्यूशन के लिए घर से निकला था। जो भुसुंडा मोहल्ले से होते हुए ग्रीन फिल्ड स्कूल होकर अपने घर लौट रहा था कि पहले से ही घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने ग्रीन फील्ड स्कूल के समीप उसके बदन में तीन गोलियां दाग दी। जिससे वहीं पर उसने दम तोड़ दिया। घटना के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।