समीक्षा बैठक में राजस्व वृद्धि को लेकर कई बिंदुओं पर लिया गया निर्णय
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया नगर निगम अब होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी में है। बुधवार को गया नगर निगम कार्यालय में मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त सावन कुमार ने राजस्व वृद्धि को लेकर समीक्षा बैठक की। जिसमें ठोस निर्णय लेते हुए कई बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। इस संबंध में बताया गया कि शहर के विकास योजनाओं को लेकर जिस तरह निगम कार्य कर रही है। ऐसे में खर्चे अधिक है और आमदनी कम है। बैठक के दौरान बात सामने आई कि बड़े-बड़े बकायेदारों निजी व सरकारी संस्थाओं ने लाखो करोड़ो रुपया होल्डिंग टैक्स, दुकान के किराया और मोबाइल टॉवरों के लाखों करोड़ों रुपया बकाया है। डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बड़े बड़े बकायादारों के लिए ठोस कार्रवाई करने की तैयारी है। बड़े बकायेदारों के लिए निगम न्यायालय के माध्यम से उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ताकि निगम को राजस्व की बढ़ोतरी में किसी प्रकार से कठिनाई न हो सके। वहीं एक सालों से मोबाइल टॉवरों ने निगम को करोड़ो लाखो रुपए नहीं दे रहे है। अब उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पार्षद धर्मेंद्र कुमार, राजस्व पदाधिकारी सहित कई कर्मी उपस्थित थे।