वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गया नगर निगम के एक वाहन चालक को नौकरी से निकाल दिया गया है। चालक पर कचरा ढोने वाले वाहन से फ्यूल निकालने का आरोप सिद्ध हो जाने के बाद नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने यह कार्रवाई करते हुए “Magadhlive” के इस संवाददाता को जानकारी दी है। बात दरअसल यह है कि मंगलवार को वाहन चालक रामाधार यादव शहर में कचरे का उठाव करने के लिये दो सफाई कर्मचारी जिसमें एक महिला और एक युवक के साथ निकला था। शहर के एक हिस्से में वाहन को सड़क के किनारे लगाकर एक सफाई कर्मचारी वाहन से फ्यूल निकाल रहा था। वहीं पर वाहन चालक रामाधार यादव और एक महिला कर्मी इस गुनाह करते वक्त साथ में था। इस गुनाह का एक वीडियो एक कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद वायरल वीडियो सभी संबंधित अधिकारियों के सामने आया। जिसके बाद बुधवार से इस चालक को नौकरी से निकाल दिया गया है। जिसकी पुष्टि नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने की है। हालांकि नौकरी से निष्कासित वाहन चालक निगम का स्थायी कर्मचारी नहीं है, जॉब कार्ड के आधार पर दैनिक दर पर मजदूरी करने का काम करता था। सवाल यहां यह उठता है के अकेला यह चालक ऐसा नहीं किया करता होगा, हो सकता है कि अन्य चालक भी ऐसा करते होंगे, पर पकड़ में एक चालक आया है तो इसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। जरूरत है ऐसा करने वाले अन्य चालकों पर भी कड़ी निगरानी रखने की, जो यह गुनाह करते होंगे।