
कोंच: खजुरी पंचायत के मुखिया के पूत्र के साथ चार पांच अपराधियों के द्वारा मारपीट व छिनतई करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त मामले में मुखिया पूत्र द्वारा कोंच थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खजुरी के मुखिया रेणु शर्मा के पूत्र संजित कुमार सोमवार के देर रात गोह से अपने घर नेहोरा आ रहा था। तभी चिचौरा मोड़ के पास घात लगाकर बैठे चार पांच के संख्या में अपराधियों ने मोटरसाइकिल रोक कर मारपीट करने लगा। तथा पैकेट में रखे पचास हजार रूपये भी छिनकर फरार हो गया। उक्त मामले में कोंच थाना में आवेदन दिया गया है। जिसमें ग्राम परस विगहा के मुन्ना यादव, नेहोरा के प्रमोद यादव, रोबिंस कुमार व रंधीर कुमार पर कारवाई करने के लिए आवेदन दिया गया है। उक्त मामले में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि आवेदन मुखिया पूत्र संजित कुमार के द्वारा दिया गया है। दूसरे तरफ से प्रमोद यादव के द्वारा भी संजित कुमार व अन्य लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है। दोनों आवेदन का जांच किया जा रहा है। दोषी पर कारवाई किया जायेगा।