
बाराचट्टी प्रखण्ड अंतर्गत जयगीर पंचायत के मुखिया नगीना देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्राम टेरवारा में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बनकर तैयार सामुदायिक स्वच्छता परिसर का विधिवत उद्घाटन किया गया । तत्पश्चात रख रखाव के लिए एक समिति की गठन कर परिसर की चाबी सुपुर्द किया गया , ताकि स्वच्छता परिसर किसी असामाजिक तत्व के लोगो के भेंट न चढ़ सके और इसका सदुपयोग हो सके।
बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट :