
विकास कुमार ब्यूरो रिपोर्ट:- सांसद विजय मांझी ने गुरुवार को फतेहपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क करने के दौरान यह बातें कही। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी प्राप्त किया। ग्रामीणों ने नल-जल, नाली-गली, इंदिरा आवास, जनवितरण प्रणाली सहित कई योजनाओं के लाभ से वंचित रहने की शिकायत सांसद से किया।

ग्रामीणों के इस शिकायत को सांसद ने काफी गंभीरता से लिया और उसी समय सदर अनुमंडल पदाधिकारी और स्थानीय बीडीओ से बात कर ग्रामीणों के शिकायतों से उन्हें अवगत कराया। सांसद ने किसी भी योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर करवाई की भी बात कही। सांसद ने पोवा महादलित टोला में कुछ दिन पहले डायरिया से पीड़ित हुए लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। सांसद को अपने बीच पाकर लोग काफी प्रसन्न दिखे। जनसंपर्क में जदयू के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष रणविजय कुमार, जिला पार्षद प्रतिनिधि उदय सिंह, पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह, जदयू अध्यक्ष पप्पू मालाकार आदि लोग भी सांसद के साथ में मौजूद थे।
