
सांसद द्वारा एक बार फिर टिकारी वासियों को सैनिटाइज्ड के नाम पर मूर्ख बनाया गया है। उक्त आरोप राजद के जिला प्रधान सचिव सुभाष यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगाया है। उन्होंने कहा है कि औरंगाबाद के भाजपा सांसद के द्वारा टिकारी नगर क्षेत्र को हवा में ड्रोन द्वारा तथाकथित सेनिटाइज्ड करवाया गया जो कि हवाई किले बनाने जैसा एवं हास्यास्पद है। ड्रोन की क्षमता, उसकी ऊंचाई और वातावरण के आज का 40 डिग्री तापमान ही य़ह बताने के लिए काफी है कि ड्रोन द्वारा सैनिटाइजेशन कितना कारगर रहा होगा। जिस तापमान में और जितनी ऊंचाई पर ड्रोन उड़ रहा था, शायद ही सैनिटाइजर का एकाध छीटा भी शहर के घरों पर आया हो। उन्होंने आगे कहा है कि पिछले 12 वर्षों से लगातार केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित एक भी योजना का लाभ, यहां तक कि अनुपातिक रूप से सांसद निधि का भी लाभ न देकर टिकारी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को ठगने का काम किया है। वैसे ही करोना कि इस महामारी काल में भी ड्रोन से सेनिटाइजेशन के नाम पर एक बार पुनः ठग लिया गया।
रिपोर्ट – आलोक रंजन