
कोंच। बाजार स्थित एसबीआई बैंक के सामने से शनिवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की चोरी कर लिया जिसे लेकर पीड़ित ने रविवार को स्थानीय थाना में आवेदन दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसबीआई बैंक के सामने कौशलेंद्र शर्मा के सामने घर के आगे लगे काली रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा किया गया। थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़ में होंगे।
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच