
गया जिले में जिउतिया का पर्व श्रद्धा के साथ मनाया गया। जिले विभिन्न प्रखंडों में माताएं अपनी संतान के चिरंजीवी रहने व उनके सुख समृद्धि के लिए बुधवार को निर्जला उपवास रखीं। परैया प्रखंड क्षेत्र के बाजार और ग्रामीण इलाकों में बुधवार को संतान के दीर्घायु और सुख समृद्धि की लिए जीवित पुत्रिका व्रत जिउतिया श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। जिसमें महिलाओं ने दिनभर का उपवास रखकर व्रत किया। सभी व्रती माताएं रेशम के धागे से बनी जिउतिया को धारण कर दिनभर उपवास रखकर शाम को श्रद्धा के साथ जीमूत वाहन की पूजा अर्चना की। साथ ही पारंपरिक कथा को सुनकर अपने पुत्र की दीर्घायु और सुख समृद्धि के परंपरागत गीत भी गाए। परैया से सहजानंद की रिपोर्ट