एसएसबी ,डोभी थाना ,तथा धनगइं थाना के संयुक्त अभियान में नक्सली को किया गया गिरफ्तार

गया के कार्यवाहक कमांडेंट के आदेशानुसार ई समवाय बिबिपेसरा एवं डोभी थाना और धनगई के संयुक्त अभियान में वांछित नक्सली बसंत प्रसाद को पकड़ने में सफलता मिली है। सशस्त्र सीमा बल ई कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया कि वाहिनी मुख्यालय से हमें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की वांछित नक्सली डोभी होते हुए गया जाने वाला है इसी गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल की स्मॉल एक्शन टीम , डोभी थाना, एवं धनगई के संयुक्त अभियान में डोभी बाजार एन एच 2 के समीप पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। उन्होंने ने बताया कि नक्सली बसंत प्रसाद सोनपुरा गांव के डुमरिया थाने का रहने वाला है जिसने बाराचट्टी थाना अंतर्गत शिवगंज पुल निर्माण कार्य में ठेकेदार से लेवी मांगने पोकलेन मशीन को जलाने में शामिल था एवं धनगई थाने में वांछित नक्सल अभियुक्त था ।इसके अतिरिक्त पूर्व में भी कई नक्सली गतिविधियों तथा मामले को लेकर डुमरिया एवं इमामगंज थाने से जेल जा चुका है । नक्सली गरिविधियो तथा बढ़ती घटनाओं को लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो गयी है। तथा नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – राहुल नयन ,बाराचट्टी