
रिपोर्ट – श्रीनिवास कुमार ,कोंच संवाददाता
गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल 29वी वाहिनी के कमांडेंट श्री हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर ‘बी’ कम्पनी कालापहाड़ के कम्पनी कमांडर लोकेश कुमार व जवान, कोच थाना सब इंस्पेक्टर सियाराम शर्मा व चार अन्य जवान , थाना सलैया जिला औरंगाबाद के थाना प्रभारी अजय शंकर के साथ सयुंक्त अभियान चलाकर कई घटनाओ को अंजाम देने वाले हार्डकोर सक्रिय नक्सली रामप्रवेश यादव को कठौतिया गांव थाना सलैया से धर दबोचा गया। पकडे गया नक्सली पर कोच थाना मे कांड संख्या 41/18 मे वांटेड था। कोच थाना के सब इंस्पेक्टर सियाराम शर्मा ने बताया की काफी दिनों से पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी, लेकिन किसी ना किसी तरीके से वह बच निकलता था। गुप्त सूचना मिली की वह कठौतिया गांव मे अपने घर पर छिपकर रह रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्यवाही की और उसे धर दबोचा। पूछताछ के दौरान अपने कई कांडो मे संलिप्ता भी स्वीकार किया। जिले मे भय बनाकर आम जनता को धमकी और लेवी वसूलने का कार्य करता था। श्री गांव में भारी मात्रा में गोली छुपाकर रखने मे नक्सली रामप्रवेश यादव का मुख्य भूमिका था। इलाके मे इसके नाम से काफ़ी दहशत का माहौल बना रहता था। उसने कई अहम जानकारी दी है जिसे नक्सल गतिविधियों को रोकथाम मे मदद मिलेगी।