वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया जंक्शन पर कार्यरत आरपीएफ की टीम ने मादक पदार्थ डोडा के साथ पंजाब के रहनेवाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में आरपीएफ की टीम को बताया है कि बरामद मादक पदार्थ डोडा गया जिले के इमामगंज से खरीद कर हरियाणा में बेचने के लिए ले जा रहा था। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि आरपीएफ पोस्ट गया के सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार साथ टास्क टीम रेलवे सुरक्षा बल गया द्वारा गया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर गस्ती कर रहे थे। इसी के क्रम में एक व्यक्ति को तीन ट्रॉली बैग के साथ यात्री शेड में बैठा हुआ पाया गया। जिस पर शक होने पर उसे रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम मनप्रीत सिंह उम्र 22 वर्ष पिता पवन सिंह निवासी गंगा राम तीर्थ थाना तलवंडी सांवो जिला भटिंडा पंजाब बताया। उन्होंने कहा उसके पास पाए गए ट्रॉली बैग के बारे में पूछताछ करने उन्होंने बताया कि ट्रॉली बैग में मादक पदार्थ डोडा है। जिसे इमामगंज (गया) से खरीद कर ला रहा हूं और इसे हिसार हरियाणा ले जाकर बेच कर पैसा कमाता। जिसे खोल कर देखा गया तो उसमें मादक पदार्थ पॉपी हस्क पाया गया जो प्रतिबंधित है। जिसे वजन करने पर 36.450 किलोग्राम पाया गया। जिसका कुल मूल्य एक लाख 82 हजार 250 रुपया आका गया। मौके की कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मादक पदार्थ को जप्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी गया को सुपुर्द किया गया। जीआरपी थाना में कांड संख्या 305/22 दिनांक 21. 7. 22 अंतर्गत धारा 18/20/22 एनडीपीएस पंजीकृत किया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष उपस्थापित कराया जाएगा।