
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गर्मी के मौसम को देखते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा खराब चापाकल की मरम्मती के लिए चापाकल मरम्मती दल की गाड़ियां का शुभारंभ किया गया। जिसे जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक प्रखण्ड के खराब चापकलों की मरम्मती हेतु 2-2 मरम्मती दल की गाड़ियों को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, तकनीशियन एवं कनीय अभियंता के द्वारा खराब चापाकलों का सर्वे किया गया है, जिसमे लगभग 6,000 से ज्यादा चापाकल बंद होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पीएचडी को निर्देश दिया गया है कि सही ढंग से चापाकल का मरम्मत हो तथा जहां पर मरम्मत की जाती है तो वहां के जनप्रतिनिधि तथा आम लोगों को जानकारी जरूर दें। कहीं भी शिकायत न मिले। पूरी पारदर्शिता में कार्य मरम्मती का कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि काफी पहले चापाकल को मरम्मत करवाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। उम्मीद है कि इससे लोगों को अप्रैल के पहले काफी राहत मिलेगी। खराब चापाकल को ठीक कराया जाएगा।कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल ने बताया गया कि गर्मी के दिनों को पानी की समस्या न हो। इसके लिए सभी प्रखंड के लिये 2-2 चापाकल मरम्मती दल को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि चिन्हित खराब चापाकलों की मरम्मती यथाशीघ्र की जाएगी एवं इसकी निगरानी तकनीशियन, कनीय अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण गया टाउन, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण शेरघाटी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
