बाराचट्टी से राहुल नयन की रिपोर्ट –

गया जिला के बाराचट्टी निवासी सह गया लोकसभा क्षेत्र से जनता दल यू से सांसद विजय कुमार मांझी का फेसबुक एकाउंट हैक हो गया। जानकारी मिलते ही सांसद विजय मांझी ने स्थानीय थाना बाराचट्टी को अपने लेटर पैड पर दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि 15 जनवरी को हमारे नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर और उससे अमर्यादित भाषा के प्रयोग के साथ साथ पैसे की डिमांड की जा रही थी तब हमारे सुभचिंतको ने हमसे पूछा कि आप हमसे पैसे क्यू मांग रहे है तब हमे मालूम हुआ कि किसी साइबर अपराधियों के द्वारा हमारा नाम से कोई फर्जी फेसबुक एकाउंट का संचालन कर रहा है । तत्पश्चात थाने में प्राथमिकी की गई है जांच पड़ताल की जा रही है।
उपरोक्त मामले के संबंध में बाराचट्टी थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि माननीय गया सांसद विजय कुमार मांझी जी का किसी साइबर क्राइम के जालसाजों के द्वारा उनका नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर पैसे की लेन देन की बात की जा रही थी जिस पर दिए आवेदन के अनुरूप प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है आगे की कार्यवाही की जा रही है।