
टिकारी संवाददाता: टिकारी के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाल्मीकि प्रसाद की धर्मपत्नी उषा देवी की पांचवी पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई। प्रखंड के सलेमपुर स्थित आवास पर आयोजित पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ कैम्प्स में बने स्मारक पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन-पूजन का अनुष्ठान किया गया। इस अवसर पर बाल्मीकि प्रसाद, समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर, संतोष शरण आदि ने कहा है कि उषा देवी एक सरल स्वभाव और मधुर वाणी की जीवन की पूंजी थी। गरीबों की सेवा अपना धर्म और अतिथियों का सत्कार अपना कर्म समझती थी। मौके पर स्थानीय ग्रामीण के साथ शहर के कई लोग मौजूद थे।