डेस्क न्यूज़

गया शहर का रहनेवाला एक 13 वर्षीय बालक पिछले 23 मार्च से लापता है। परिजन परिवार के यहां और संभावित जगहों पर तलाश कर थक गए हैं। लेकिन अबतक बालक का कोई अतापता नहीं चला है। घर में मां पिता, भाई बहन से लेकर क्षेत्रीय वार्ड पार्षद परेशान हैं। शहर के मुरली हिल मोहल्ले की रहने वाली संगीता देवी ने अपने 13 वर्षीय पुत्र मोहित के गायब होने को लेकर थाना में लिखित अर्जी लगाई है। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि 23 मार्च को मोहित रोज की तरह खेलने के लिए बैरागी डाक स्थान के पास गया था। देर शाम जब घर नहीं लौटा तो आसपास के बच्चों से लेकर बड़े लोगों से पूछताछ की ,लेकिन पता नहीं चला।
मोहित मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त है। इस परिवार को मदद करने के लिए क्षेत्रीय वार्ड पार्षद कुंदन कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार, रंजन यादव आदि भी आगे आए, लेकिन अबतक मोहित का कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने कहा कि जो भी 13 वर्षीय मोहित को ढूंढकर उनके पास ले आएगा, उन्हें उपहार स्वरूप राशि देने को तैयार हैं। इस संबंध में कोतवाली थाना में मोहित की मां संगीता देवी के बयान पर भादवि की धारा 363 के तहत कांड संख्या 229/23 दर्ज की गई है। परिजनों ने बताया कि मोहित को किसी ने न मारपीट या डांट या फिर किसी तरह का दवाब ही दिया है। कहीं पढ़ने भी मोहित नहीं जाता था। परिजनों ने बताया कि मोहित दिमाग़ से थोड़ा हल्का (विक्षिप्त) है। शाम 5 बजे घर बाहर खेलने के लिए निकला था शाम में प्रति दिन खेलने के लिए जाता था। उस दिन भी गया लेकिन वापस अबतक घर नहीं लौटा है।