
मोहनपुर :- मोहनपुर पुलिस ने रविवार को देर शाम नावाडीह मोड़ के पास से एक पिक अप वैन में लदी 600 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। मोहनपुर इस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बैजनाथपुर से लखैयपुर मुख्य सड़क से एक पिकअप भान पर झारखंड की ओर से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीकअप भान पर लदी 600 बोतल अंग्रेजी शराब जो 220 लीटर अंग्रेजी शराब मापा गया है। जिसका कीमत लगभग एक लाख से अधिक होगी। उन्होंने कहा कि पिकअप भान को थाना लाया गया है, और गाड़ी के चेसिस और इंजन नंबर के सहारे उक्त मालिक को पता लगाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस के देखते हैं चालक फरार हो गया था। बता दें कि मोहनपुर के जंगल के रास्ते से शराब की बड़ी खेप हर समय जाते रहता है। लेकिन पुलिस के भनक मिलते हैं पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।