रिपोर्ट -रामानंद सिंह ,मोहनपुर संवाददाता

मोहनपुर पुलिस ने रविवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर बैजनाथपुर अमकोला रोड में एक इंडिगो चार पहिया वाहन पर लदा 34 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना लाया है। मोहनपुर थाना अध्यक्ष विकास चंद्र यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बैजनाथपुर अमकोला रोड में एक इंडिगो कार से शराब की बड़ी खेप जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते बैजनाथपुर मोड़ के पास से इंडिगो कार में 34 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को रंगे हाथ धर दबोचा है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए कारोबारी बादल कुमार बोकारो के रहने वाला है। वही वतन कुमार रामगढ़ के रहने वाला है दोनों के राज्य झारखंड पड़ता है। उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ में बताया कि मौज मस्ती करने के लिए हम लोग नवादा शराब को लेकर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि पकड़े गए कारोबारी से काफी देर तक पूछताछ की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों रिश्ते में साल बहनोई हैं और दोनों नवादा जिले में अपने एक नजदीकी रिश्तेदार के घर जा रहे थे। जहां पर मौज मस्ती करना था। उन्होंने कहा कि उक्त दोनों पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। सोमवार को कोविड-19 के जांच के बाद जेल भेज दिया जाएगा। बताते चलें कि बैजनाथपुर अमकोला जो जंगल के रास्ता है। बराबर शराब की बड़ी-बड़ी खेप रास्ते से जाते हैं। कभी पुलिस की भनक मिलती है तो कारोबारी रंगे हाथ पकड़े जाते हैं। नहीं तो लगातार उक्त रास्ते से बराबर शराब की बड़ी खेप जाते रहती है क्योंकि रास्ता झारखंड के सटे है और जंगल होने के कारण कारोबारी उक्त रास्ते से बड़ा ही आसान तरीके से शराब की बड़ी खेप लेकर जाते हैं। पहले भी कई बार शराब की बड़ी खेप पुलिस उक्त रास्ते से पकड़ी है। सरकार अगर शराब की बड़ी खेप रोकनी है तो उस रास्ते पर एक पोस्ट जरूर लगाएं जिससे शराब की एक बड़ी खेप बिहार आने से बच सकती है।