
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी अनील कुमार रमन की देखरेख में अनुमंडल कार्यालय शेरघाटी मे मोहनपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख तथा उपप्रमुख का चुनाव संपन्न कराया गया। मोहनपुर प्रखंड के नवनिर्वाचित 24 पंचायत समिति सदस्यों को पद और गोपनीयता तथा शराबबंदी को लागू करने में समुचित सहयोग देने का शपथ दिलाया गया। ततपश्चात मोहनपुर प्रखंड प्रमुख के लिए दिपक सिंह एवं विजय प्रजापत ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद मतदान कराया गया जिसमें विजय प्रजापत को दस मत मिला। वहीं दिपक सिंह को 14 मत प्राप्त हुआ इस प्रकार दिपक सिंह चार मत से प्रखंड प्रमुख के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।

वही उपप्रमुख के लिए मुंना यादव और पंकज सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। मतदान के पश्चात मुंना यादव को 13 मत और पंकज सिंह को 11मत प्राप्त हुआ। तत्पश्चात मुंना यादव को उप प्रमुख के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख को भी पद और गोपनीयता शपथ ग्रहण कराया गया तत्पश्चात प्रखंड प्रमुख दीपक सिंह एवं मुन्ना यादव जो ही बाहर निकले की हजारों की संख्या में आए समर्थकों ने उन्हें माला पहना कर विजय का नारा लगाया बताते चलें कि उप प्रमुख मुन्ना यादव दूसरे बार प्रखंड उप प्रमुख का कुर्सी बचाने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि मोहनपुर प्रखंड के चौमुखी विकास किया हूं और आगे भी करता रहूंगा। इसी प्रकार से प्रखंड प्रमुख दीपक सिंह ने कहा कि मोहनपुर प्रखंड में शिक्षा स्वास्थ्य के साथ प्रखंड के चौमुखी विकास के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करूंगा। उन्होंने कहा कि पहला प्राथमिकता है कि हमने अपने विधायक और सांसद से मिलकर मोहनपुर के जो आज मुख्य सड़क है जो काफी जर्जर है मैं सबसे पहले उस सड़क का काम शुरू करायेंगे। जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के साथ-साथ सभी पंचायत का विकास होगा क्योंकि मेरे साथ सभी का साथ मिला है और आगे भी मिलते रहेगा। मौके पर ग्राम पंचायत गोपालखेड़ा के मुखिया कमलेश सिंह, लाडू पंचायत के मुखिया अजय कुमार शर्मा और पप्पू सिंह सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मिनहाज खां सुनील सिंह, कृष्ण कुमार चंचल, प्रदीप चंद्रवंशी सहित कई लोगों ने प्रखंड प्रमुख को बधाई दिया है।
रिपोर्ट – रामानंद सिंह ,मोहनपुर संवाददाता