

लघु सिंचाई विभाग के द्वारा मोहनपुर प्रखंड के तीन अलग-अलग गांव में आहर पोखर एवं डेम का शिलान्यास स्थानीय विधायक ज्योति देवी ने किया है। बताते चलें कि लघु सिंचाई विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत गोपालखेड़ा के बांदेगढ गांव के ददीचव चेक डेम का शिलान्यास किया गया है। इसका प्रकलल्न राशि दो करोड़ 94 लाख की है। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत लखैयपुर के पथरा गांव के पथरा पोखर का शिलान्यास किया गया जिसका प्रकल्लन राशि एक करोड़ 31 लाख है। ग्राम पंचायत केवला के झरना गांव में आहार के का शिलान्यास किया गया। जिसका प्रकल्लन राशि 51लाख की लागत से की लागत से निमार्ण कार्य किया जाएगा। स्थानीय विधायक ज्योति देवी ने उक्त तीनों स्थानों पर पहुंचकर शिलान्यास किया है। वही शिलान्यास के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ज्योति देवी ने कहा कि कहीं चेक डेम तो कहीं आहर तो कहीं पोखर का निमार्ण होने से किसानों की सिंचाई में सुविधा होगी साथ ही पेयजल का जल स्तर भी ऊपर रहेगा उन्होंने लघु सिंचाई मंत्री संतोष सुमन को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो मेरे क्षेत्र के ऐसे और भी कई आहार पोखर एवं डेम का का मरम्मत के लिए प्रस्ताव को भेजा गया है। उन सभी आहार डेम एवं पोखर का मरम्मत होने से किसान तो खुशहाल होंगे ही होंगे साथ ही पेयजल का जल स्तर ऊपर आएगा। मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह, शंभूनाथ सिंह, विजय सिंह, मनोज सिंह, परशुराम सिंह, कैलू मांझी सही सैकड़ों की संख्या में किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट – रामानंद सिंह ,मोहनपुर