
रिपोर्ट – महताब अंसारी ,कोंच संवाददाता
कोंच प्रखंड क्षेत्र के कोंच बाजार निवासी 85 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक तपसी शर्मा का निधन रविवार को हो गया जिसे लेकर विधायक सह पूर्व मंत्री डॉक्टर अनिल कुमार ने शोक जताया है और कहा है कि तपसी शर्मा शिक्षक नेता, समाजसेवी व काफी प्रबुद्ध शिक्षक थे। उनके जाने से अपूरणीय क्षति हुई है। वही मनोज मंजिल शिक्षक ने बताया कि कोंच राजकीय मध्य विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तपसी शर्मा एक आदर्श शिक्षक व प्रेरणा स्रोत थे। उनका सभी विषयों पर विशेष पकड़ के साथ साथ मगही भाषा के पुरोधा व कवि थे। वे दाऊदनगर के मखरा निवासी थे और प्रखंड कोंच के कोंच बाजार में भी मकान बना रखे थे।