
फतेहपुर से कल सुबह लापता हुआ बच्चा अमन अपने मौसी के घर हजारीबाग पहुंच गया हैं। अमन की मां ने इसकी जानकारी मगध लाइव से बातचीत में दी है, जहां अमन की मां ने बताया कि सुबह में अमन को हमने स्कूल जाने को लेकर डांटा था। जिससे नाराज होकर अमन घर से निकल कर अपने मौसी के यहां चल गया। जहां से अमन के मौसी ने फोन पर हमें इसकी सूचना दी है , वही अमन की मां ने बताया कि बच्चा सकुशल सुरक्षित अपने मामा के यहां पहुंच गया है वही आसपास के रहने वाले लोगों में यह चर्चा का विषय है कि एक 12 साल का लड़का फतेहपुर से इतनी दूर हजारीबाग कैसे पहुंच गया। हालांकि बच्चे की मिल जाने की सूचना पर अमन के परिवार सहित नगर पंचायत के सभी लोग खुश हैं।