वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गुरुवार को समय RPF के उपनिरीक्षक जावेद एकबाल के साथ बल सदस्य रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया द्वारा गाड़ी संख्या 12801UP (पुरुषोत्तम एक्सप्रेस) को गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक से सुरक्षित पास कराने के क्रम में चलती गाड़ी से एक बच्चे को कोच संख्या S3 से कूदते हुए देखा। जिसे रोक कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम चन्दन कुमार (काल्पनिक नाम) बताया। किशोर से कूदने कारण पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। संदेह होने पर उपस्थित गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर उसके कब्जे से तीन अदद एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुए। पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि किसी यात्री का चोरी किया है। तत्पश्चात अपराध स्वीकार करने पर मौके पर करवाई करते हुए मोबाइल को जप्त किया गया। अग्रिम कार्रवाई हेतु लिखित शिकायत पत्र के साथ जीआरपी गया को सुपुर्द किया गया। राजकीय रेल थाना गया द्वारा कांड संख्या 312/2022, दिनांक 28.07.22 धारा अंतर्गत 414 आईपीसी पंजीकृत किया गया। चोरित मोबाइल की अनुमानित कीमत 35000 रुपए आंकी गई।