
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई टेकारी द्वारा शनिवार को सदस्यता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को सदस्यता ग्रहण करवाया। नगर मंत्री धीरज केशरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो महाविद्यालय परिसर की शैक्षणिक समस्याओं को उठाकर उसे समाधान तक ले जाता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर विद्यार्थियों के बीच शिक्षा, चरित्र व संस्कार के भाव को विकसित कर रही है। इसलिए आज बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस संगठन से जुड़ रहे हैं। ज्ञान, शील और एकता इसका मूलमंत्र है। सदस्यता अभियान 20 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगा। टिकारी में इस बार 1000 छात्र-छात्राओं को संगठन से जोड़ा जाएगा। इस दौरान सौरभ शर्मा, एसएफडी विश्वविद्यालय संयोजक राजा पटेल और गौरव चंद्रवंशी ने कई लोगों को सदस्यता दिला कर इस अभियान की शुरुआत किए । मौके पर पीयूष, राजा ,सौरव, अतुल, बिट्टू आदित्य आदि मौजूद थे।