
देवब्रत मंडल (वरीय संवाददाता) : शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के सदस्यों ने अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल ब्लड बैंक में रक्तदान किया। 10 रक्तदाताओं ने O+ve रक्तदान करके इस शिविर को सफल बनाया। शिविर का उद्घाटन ब्रिगेड के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ऋषि मुनि ने भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके शिविर का संचालन किया साथ ही लोगों से अपील भी की गई कि कोरोना महामारी में ब्लड बैंक में ब्लड नहीं रहने के कारण रक्त की कमी से मौत की संख्या बढ़ते जा रही थी। तभी ब्रिगेड के साथियों ने रक्तदान करके ब्लड स्टॉक को पूरा किया। साथ ही साथ सभी रक्तवीरों को जोश और जुनून को बढ़ाने के लिए एक एक गुलाब के फूल के साथ सभी को प्रमाणपत्र भी दिया गया। रक्तदान करने वाले सदस्य राहुल कुमार राय, बंटी सिंह, विवेक कुमार, रोहित कुमार, संजीत कुमार, चुनचुन कुमार, सुमंत कुमार का नाम शामिल है। इस मौके पर ब्रिगेड के अवधेश कुमार, शुभम राज, विक्रम मेहता, अंशु सिंह, सोनू ,चंदन पांडेय, अमरनाथ, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।