महताब अंसारी ,कोंच

कोंच। स्थानीय कोंच थाना क्षेत्र के डबुर गांव से उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के बैनर तले उत्तर कोयल नहर चालू करो को लेकर सदस्यों ने मंगलवार को गाजे बाजे के साथ एक विशाल जुलूस निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार डबुर गांव से निकले जुलूस का नेतृत्व गुरारू उतरी के जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया जितेंद्र यादव, जयनंदन शर्मा, दारा सिंह, धनेश यादव, किशोरी मोहन, ब्रजेश यादव अधिवक्ता आदि कर रहे थे।जुलूस में लोगों की भीड़ 2 किलोमीटर लंबी तक पंक्तिबद्ध किये गए थे। जो तीन मुहान, केशरू बीघा, दौलता मोड़, बरियामा होते हुए प्रखंड कार्यालय गुरारू तक गया और धरना स्थल पर सभा में तब्दील हो गया। धरना में एल के बिंदु के गीत संगीत के साथ साथ लोगों ने उत्तर कोयल नहर चालू कराने को लेकर सभा को संबोधित किया और अंत में गुरारू बीडीओ राजदेव रजक को नहर का ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर रामेश्वर यादव, रामविजय यादव, आनंद कुमार, उपेन्द्र यादव, श्याम सुंदर यादव आदि लोग शामिल थे।