
डी के यादव की विशेष रिपोर्ट
कोंच। स्थानीय कोंच थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा मगध के बैनर तले बुधवार की सुबह बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला पार्षद गोह नंदलाल यादव ने किया। बैठक में 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक गुरूआ प्रखंड के भुरहा में होने वाले किसानों के महा पंचायत पर चर्चा किया गया।जिला पार्षद बालेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि भूरहा में आयोजित होने वाले किसानों के महापंचायत की तैयारी पूरी कर ली गई है और भारी से भारी संख्या में लोगों से उक्त स्थान पर चलने को लेकर आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए 10 पंचायत में साथियों को संपर्क करने के लिए लगाया गया है। महा पंचायत में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया है।
बता दें कि महापंचायत में तिथि का निर्धारण कर घोषणा होगी कि किस दिन से उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा के लोग उत्तर कोयल नहर में जमे गाद की सफाई करेंगे। बैठक में गुरारू उतरी के जिला पार्षद सह उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा मगध के संयोजक बालेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व जिला पार्षद नंदलाल यादव, जयनंदन शर्मा, जितेन्द्र यादव (पूर्व मुखिया डबुर पंचायत), राजद नेता दारा सिंह, उपेंद्र यादव, धनेश यादव, रामविजय यादव, देवलाल यादव पूर्व मुखिया, विकास कुमार आदि शामिल थे।