परैया प्रखंड स्थित मुख्य बाजार में रविवार को भाजपा मंडल की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष चंदेश्वर मांझी ने की। बैठक में पार्टी विस्तार को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ सभी बूथ पर दो दो स्वास्थ्य स्वयं सेवक के चयन का काम नेता व कार्यकर्ता द्वारा किया गया। जिनका कार्य अपने क्षेत्र में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में सहयोग करना है। बैठक के अंत में भाजपा के युवा कार्यकर्ता कुणाल कुमार, सोनू कुमार व दिनेश विश्वकर्मा को युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का निर्देश दिया गया। बैठक में महामंत्री संजय कुमार, अविलाश शर्मा, रंजीत चौहान, बच्चू बिंद, राघवेंद्र कुमार, गणेश चौधरी, त्रिलोकी मांझी, उपेंद्र सिंह शामील हुए।
रिपोर्ट:- सहजानंद सरस्वती