

टिकारी संवाददाता: सेवारत एवम सेवानिवृत शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को स्थानीय नगरपालिका मध्य विद्यालय में आयोजित हुई। जिसमें सेवा से जुड़े शिक्षकों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एमएसीपी, नगर के आठ किलोमीटर के अंदर स्कूल में कार्यरत शिक्षकों को आठ प्रतिशत मकान किराया आदि सहित अन्य समस्याओं पर गहन चर्चा की गई। साथ ही सरकार द्वारा दस बीस एवम तीस वर्षों की सेवा पर प्रोन्नति देने के आदेश के बाद भी गया जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षकों को इसका लाभ नहीं देने, निष्क्रिय शिक्षक संगठन को क्रियाशील बनाने, स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने, नवगठित शहरी निकाय के आठ किलोमीटर के परिधि वाले विद्यालयों के शिक्षकों को शहरी भत्ता देने कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, सेवानिवृत के उपरांत सही समय पर पेंशन चालू करने आदि मांगो पर भी गहन चर्चा की गई। बैठक में एक तदर्थ समिति का भी गठन किया गया। जिसमें अगस्त ऋषि, धनंजय विद्यार्थी, मुकेश प्रसाद वर्मा, अरविंद शर्मा एवं श्रीनिवास शर्मा को शामिल किया गया है।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृष्ण कांत नारायण सिंह, सेवानिवृत शिक्षक संघ के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, सचिव उमेश सिंह सहित संघ से जुड़े स्थानीय सेवारत व सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित थे।