रिपोर्ट- वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


भारत-पाक युद्ध 1971 में शानदार जीत और बांग्लादेश की मुक्ति के उपलक्ष्य में पूरा देश वर्ष 2021 को स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मना रहा है। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलिं अर्पित किए जाने के साथ शुरू हुआ उत्साह पूरे देश की यात्रा हेतु चार प्रमुख दिशाओं से चार विजयी जवालाओं(मशाल) के साथ शुरू हुआ। दक्षिण कार्डिनल विजय ज्वाला जो 1971 में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 50 वीं वर्षगांठ को चिह्नित करती है। 18 नवंबर को रामगढ़ से अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी गया पहुंचे। यहां विजय मशाल की अगवानी ब्रिगेडियर संदीप मोहला, सेना मेडल,कार्यवाहक सेशन कमांडर, गया द्वारा की गई। मशाल का सम्मान करने के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी गया स्थित युद्ध स्मारक में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। 19 नवंबर को विजय ज्योति प्रयागराज हेतु प्रस्थान करेगी।