
डुमरिया-प्रखंड के पनकरा पंचायत अंतर्गत छोटा पनकरा में एक विवाहिता ने पति से झगड़ा के बाद मंगलवार के दिन फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छोटा पनकरा निवासी धनेश पासवान की पत्नी रूबी देवी ने पति से हुए झगड़े के बाद आत्महत्या कर लिया है। सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। मृतक का पति मज़दूरी करता है। मंगलवार की सुबह पति के काम पर जाने के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घर में पति-पत्नी उनके दो बच्चे और सास रहती है। घटना के समय घर के अन्य सदस्य पड़ोसी के दरवाज़े पर अन्य महिलाओं के
साथ बैठे हुए थे। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना प्राप्त होने पर डुमरिया थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच गया भेज दिया है। सूचना मिलने पर मृतक के मायके से आए उसके माता -पिता और भाई ने बेटी के ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष बिमल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी आवेदन नहीं मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद ज़रूरी कार्यवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि रूबी देवी का विवाह आठ वर्ष पूर्व हुआ था। उसका मायका प्रखंड के नारायणपुर पंचायत अंतर्गत पनछन्ना में है।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया