वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बोधगया के ढुङ्गेश्वरी रोड स्थित गंजास/सोहैपुर में बालेश्वर वाटिका में देश के जाने माने चिकित्सक एक साथ हो रहे हैं। इन चिकित्सकों से आप निशुल्क परामर्श ले सकते हैं। 12 एवं 13 मार्च को बालेश्वर वाटिका में दो दिवसीय निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। शैक्षणिक व सामाजिक दायित्वों के प्रति समर्पित रहे स्व बालेश्वर प्रसाद उर्फ गुरुजी के नाम से चर्चित बालेश्वर बाबू की 123 वीं जयंती पर मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन दो दिनों के लिए किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन गया के सिविल सर्जन डॉ कमल किशोर राय करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गया के उप-विकास आयुक्त सुमन कुमार उपस्थित रहेंगे। इस शिविर में एम्स, नई दिल्ली के वरीय चिकित्सक रह चुके नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुमार रामकृष्ण, पीजीआई लखनऊ के मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ न्यूरो फिजिशियन डॉ अचल कुमार, एम्स नई दिल्ली के हड्डी रोग विशेषज्ञ ऑर्थो के पूर्व रेसिडेंट डॉ संजय कुमार, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ गोल्ड मेडलिस्ट डॉ संजीव कुमार, दानापुर अनुमंडल अस्पताल की पैथोलोजिस्ट डॉ मधुलिका, आइजीआइएमएस अनेथेलोजिस्ट सीनियर रेसिडेंट डॉ प्रीति कुमारी व फिजिकल व मैन्युअल थेरिपिस्ट डॉ ऋषि मुनि कुमार अपनी निःस्वार्थ सेवा देंगे।