
एसडीओ और डीटीओ ने संयुक्त रूप से नवनिर्मित स्टैंड का किया मुआयना, दिया निर्देश
बुधवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार ने नवनिर्मित मानपुर बस स्टैंड का स्थल निरीक्षण किया। यह बस स्टैंड गया-नवादा मार्ग पर रसलपुर के पास बनाया गया है। एसडीओ ने बताया कि स्थल निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बस स्टैंड के निर्माण का सारा कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह कार्य नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बुडको के माध्यम से कराया गया है। इस नवनिर्मित बस स्टैंड में बस स्टैंड के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद है। बसों के ठहराव एवं बसों के आगमन और प्रस्थान के लिए समुचित जगह दिया गया है। इस बस स्टैंड पर यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। प्रतीक्षालय, शौचालय, पेयजल, यात्रियों के ठहराव की विशेष व्यवस्था इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई है।

निर्माण पूर्ण होने के पश्चात अब बस स्टैंड के हस्तांतरण की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मानपुर बस स्टैंड गौरक्षणी मोड़ के पास गया गौशाला के भूमि पर संचालित हो रहा है। इस बस स्टैंड को नवनिर्मित बस स्टैंड में शिफ्ट करना है। निरीक्षण के क्रम में सभी संबंधित कर्मियों एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देश पर 15 दिनों के अंदर सारी औपचारिकताएं पूरी कर इस नवनिर्मित बस स्टैंड को चालू करने की दिशा में आगे की कार्रवाई की जाए। ताकि गया शहर के अनावश्यक भीड़ एवं जाम की समस्या से निजात पाई जा सके एवं यात्रियों को समुचित सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।
लाइव मगध:- वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल