वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय संरक्षक एवं बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दिल्ली में शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर से मिलकर बोधगया विकास प्राधिकरण बनाने की मांग उठाई है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दानिश रिजवान ने बताया कि मांझी ने माननीय मंत्री कौशल किशोर से अनुरोध करते हुए कहा कि भारत में जितने लोग ताजमहल घुमने आतें हैं, तकरीबन उतने लोग हर वर्ष बोधगया आतें हैं और वहां अपनी आस्था प्रकट करतें हैं । इसलिए उस क्षेत्र के विकास को लेकर सबकी चिंता होनी चाहिए। पुर्व की सरकारो ने तो इस ओर ध्यान नहीं दिया पर बोधगया के लोगों को नरेन्द्र मोदी के सरकार पर पूरा भरोसा है। इसलिए अविलंब बोधगया के विकास के लिए बोधगया विकास प्रधिकरण बनाने का आदेश दिया जाए जिसके आलोक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया। डॉ. दानिश रिजवान ने बताया कि पटना मेट्रो के कार्य के लेटलतीफी को लेकर मांझी ने मंत्री के समक्ष अपनी चिंता जाहिर की जिसके उपरांत उन्होने 2024 तक पटना मेट्रो के एक स्टेशन को खोलने की बात कही है।