
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया
डुमरिया प्रखंड के चरवाहा विद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को मुखिया संघ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया गया जिसमें महेंद्र यादव मुखिया संघ अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद पर बासुदेव भुइया को मनोनीत किया गया । इस अवसर पर निरा देवी,मंझोली,सविता कुमारी,भोक हा,उर्मिला देवी का चर, बिप्ती देवी नंदाई,अनिल यादव,सुनील कुमार,बिनोद यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए।