जन शिक्षण संस्थान में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

रविभूषण सिन्हा,वजीरगंज (गया ); देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कई तरह के आंदोलन किए थे , जिनमें से एक नमक आंदोलन भी था ।इस आंदोलन के लिए साबरमती से दांडी तक उन्होंने तीन सौ नब्बे किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी और सविनय अवज्ञा आंदोलन के माध्यम से नमक को अंग्रेजों से कर मुक्त कराया था । तभी आज हम सब सस्ते दामों पर नमक खा रहे हैं । आजादी के अमृत महोत्सव पर वजीरगंज में जन शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित कचरा प्रबंधन कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला पार्षद डॉ पिंकी कुमारी ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में उक्त बातें कहीं । उन्होंने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिला प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हमारे पूर्वजों ने अपने त्याग और बलिदान से हमें अंग्रेजी मानवों से तो आजादी दिला दी , और उस आजादी के हम 75 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं । लेकिन आज भी हम बहुत सारे ऐसे मानसिक ,आर्थिक , सामाजिक एवं अन्य जंजीरों की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं जिसकी गुलामी से भी आजादी लेनी है तभी उनके सपने साकार होंगे ।इनसे पहले जन शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ रितु रानी ने कचरा प्रबंधन पर अपने व्याख्यान में कहा कि जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण अपने देश में बड़ा खतरा बना हुआ है । इस खतरे से खुद को बचाने के लिए हमें निश्चित रूप से अपने घरों एवं आसपास के कचड़ों का प्रबंधन करना होगा । इसके लिए हम सबको प्लास्टिक और थर्माकोल जैसी वस्तुओं का उपयोग बंद करना अनिवार्य हो गया है । कुछ वस्तुओं का रीसाइक्लिंग एवं विनसटीकरण के तरीके अपनाने होंगे । प्लास्टिक के जलने से विषैले रसायनिक गैस वातावरण में फैलता है , जिसके कारण सादा जीवन जीने वाले लोग भी गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा कर रहे थे। इस समारोह को पूर्व मुखिया शंभू शरण शर्मा, रामाश्रय सिंह, नवलेश सिंह ने भी संबोधित किया ।