29.6 C
Gaya

1 दिसंबर से 1 मार्च 2022 तक प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को नहीं चलेगी महाबोधि एक्सप्रेस

Published:

घने कोहरे के कारण गया होकर चलने वाली कुछ ट्रेनों को भी किया गया रद्द

गया जंक्शन से होकर चलने वाली गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी और कुछ को रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार द्वारा मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार घने कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन के दृष्टिकोण से गया से चलने वाली व गया होकर चलने वाली कई ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी तो कुछ को सीमित अवधि के लिए रद्द कर दी गई है। वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2022 तक कोहरे के प्रभाव को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का निर्णय लिया है। रद्द व परिचालन कम करने की निर्धारित तिथि प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावित होगा। उन्होंनेने बताया कि 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 27 फरवरी तक रद्द रहेगी। इसी तरह 12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 26 फरवरी फरवरी तक तथा 12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी। 12583 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक तथा 12584 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 8 दिसंबर से 1 मार्च 2022 तक रद्द रहेगी। 12585 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक, 12586 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 1 मार्च तक नहीं चलेगी। 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 2 मार्च तक नहीं चलेगी।
उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक कुछ ट्रेनों का परिचालन में कमी की गई है। इसमें 12363 व 12364 पटना-रांची एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को नहीं चलेगी। 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को गया से दिल्ली नहीं जाएगी। 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस मंगलवार को दिल्ली से गया के लिए नहीं चलेगी। 13307 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को तथा 13308 फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रेस शनिवार को फिरोजपुर से नहीं चलेगी।

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img