वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
शनिवार को गया-डीडीयू रेलखंड पर महाबोधि एक्सप्रेस दो भाग में बंट गई। शुक्र माने कि कोई हादसा नहीं हुआ। कारण कि ट्रेन की गति कम बताई गई है। डेहरी और करवंदिया स्टेशन के बीच 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस गुजर रही थी। अचानक कोच संख्या एस 8 और 9 के बीच का कपलिंग(दो बोगियों को आपस में जोड़कर रखने वाला यंत्र) खुल गया। इसके बाद इंजन से लगी बोगियां नई दिल्ली की ओर जाने लगी थी और इससे अलग हुई कई बोगियां कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद रुक गई। इस बीच यात्रियों द्वारा शोरगुल किए जाने के बात ट्रेन के चालक ने ट्रेन के गार्ड से समन्वय स्थापित कर घटना की जानकारी ली म इसके बाद चालक ने ट्रेन को रोक लिया। घटना की जानकारी मिलने पर आरपीएफ एवं संबंधित विभागीय कर्मचारी और स्टेशन प्रबंधक घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद अलग अलग हुए कोचों को जोड़ने के बाद ट्रेन दिल्ली की ओर रवाना हुई। हालांकि इस हादसे में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। विभागीय स्तर से घटना की प्रारंभिक जांच शुरू कर दिया गया है। घटना किस वजह से हुई यह पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद यात्रियों में कुछ देरी के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम रहा।