30 मई को गया के श्रम भवन, केंदुई में होगा इंटरव्यू, निदेशक ने दी जानकारी


MAGADH LIVE DESK: बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आई है। यदि आप इंटर और स्नातक पास हैं और रोजगार के लिए सरकार की तरफ से कोई सरकारी वेकैंसी के एलान का इंतजार कर रहे हैं तो करें। मेहनत करें, नौकरी मिल सकती है। यदि आप बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं तो इस खबर के माध्यम से आपको जानकारी दी जा रही है कि 30 मई को गया के आईटीआई कार्यालय परिसर के पास ही संयुक्त श्रम विभाग का एक कार्यालय केंदुई,गया में है। यहां 18-28 आयुवर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यहां आयोजित जॉब कैम्प में उन्हें रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है। आपका चयन यदि हो जाता है तो आपकी बेरोजगारी को कुछ हद तक दूर हो सकती है, बस मेहनत करना होगा, जो हर काम में करना पड़ता है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गया के सहायक निदेशक भरतजी राम ने बताया है कि sales promoter पद के लिए 250 पद पर नियुक्ति के लिए 30 मई को इंटरव्यू होना है। गया, कटिहार, भागलपुर, किशनगंज,सिवान, बेतिया, मुंगेर और अन्य जिलों के लिए जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया ऑनलाइन NCS Portal पर उम्मीदवारों का निबंधन होना जरूरी है। सैलरी के साथ साथ इंसेंटिव और डेली अलाउंस की राशि भी निर्धारित की गई है।