महताब अंसारी ,कोंच
कोंच। प्रखंड के मंझियावां पंचायत के कठौतिया गांव में रविवार को एलटी लाइन का तार गिर गया जिससे लोगों में भय बना हुआ है और उसे ठीक करने की मांग राजद नेता के द्वारा किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को ददरेजी आंती मुख्य मार्ग से कठौतिया के लिए जो लिंक रोड गया है उसमें एलटी तार जो बांस बले के सहारे कृषि कार्य के लिए ले जाया गया है वह अचानक गिरकर लटक गया जिससे राहगीरों को आने जाने में समस्या उत्पन्न हो गया है और भय बना हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष दारा सिंह ने बताया कि गांव में जा रही विद्युत लाइन काफी जर्जर हो चुकी है जो काफी नीचे लटक कर हवा में तैर रहा है जिससे लोगों को खतरा है। उन्होंने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुमन पटेल से जर्जर लाइने बदलकर दूसरी लाइन लगाई जाने की मांग की है। इस दौरान जेई से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि आज छठ का पर्व है उसे सोमवार को सुबह में ठीक करा दिया जाएगा।