वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश पर 9 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिसके मद्देनजर शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट सभागर कक्ष में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। जिसमें उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों को उनके कोर्ट से सम्बंधित सुल्हनीय वादों को चिन्हित कर CIS पर डाटा डालने का निर्देश दिया। जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनामे के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निपटारा हो सके।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आशीष कुमार अग्निहोत्री के अतिरीक्त सभी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवम प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारीगण मौजूद थे।