वरीय संवाददाता, देवब्रत मंडल

20 अगस्त को रात्रि मे गया जंक्शन स्थित कार्यरत लोको पायलट कुणाल रंजन की अपाचे बाइक संख्या BR 02AN 9613 चोरी हो गई। लोको पायलट कुणाल रंजन रात्रि ड्यूटी में अपने आवास से बाहर गया जंक्शन पर कार्यरत थे । सुबह उनकी पत्नी रेलवे क्वार्टर से जो परिवार के साथ ही रहती है ,मोबाइल द्वारा सूचना दी कि क्वार्टर का मेन गेट बाहर से बंद है। पड़ोसी को फोन करने पर जब दरवाजा बाहर से खोला गया तो उनकी पत्नी ने देखा कि अपाचे बाइक जो बरामदे पर लॉक थी गायब है । इसकी सूचना लिखित में एफ आई आर के लिए लोको पायलट कुणाल रंजन डेल्हा थाने में देने गए हैं। ECRKU के मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार ने कहा है कि हमेशा रेलवे आवास से चोरी की घटना घटित होती है फिर भी रेल एवं स्थानीय प्रशासन इस पर अभी तक लगाम लगाने में सफल नहीं हो पाई है। इस बाबत ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा कर्मचारियों एवं उनके आवास पर स्थित परिवार एवं संपत्ति की सुरक्षा हेतु कई बार प्रतिवेदन देते हुए लगातार वार्ता कर रही है, फिर भी सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध रेल प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा आज तक नहीं किया जा सका है यह चिंता का विषय है।