
शराब होने की सूचना पर छापेमारी करने गई अलीपुर थाने की पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने जमकर पुलिस पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडा चलाया। जिसमें अलीपुर थाने का एक सैप जवान मदन सिंह जख्मी हो गया। जिसे इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैफ जवान के सिर में चोट लगी है। चिकित्सक द्वारा टांका लगाने के बाद एक्स-रे कराने की सलाह देते हुए छुट्टी कर दी गई।
पुलिस पर हमला की सूचना के बाद डीएसपी गुलशन कुमार के नेतृत्व में टिकारी, अलीपुर थाना और पंचानपुर एवम मऊ ओपी सहित अन्य थाने की पुलिस सरफराज बिगहा में तलाशी अभियान चलाया गया। इस क्रम में दो तीन बाइक के साथ कुछ लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ थाना लायी है।
अलीपुर थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया कि एक महिला गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट :- आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता