
कुदरत का कहर किस पर और कब हावी हो जाये कहा नही जा सकता । गया जिला के बाराचट्टी प्रखण्ड अंतर्गत सरवां पंचायत के ग्राम सरवां में बीते शनिवार को सरीता देवी की आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी माँ के साया उठते ही 5 बच्चे अनाथ हो गए थे बता दे कि दो वर्ष पूर्व श्रवण चौधरी की मौत जालंधर पंजाब में हो गयी थी और तब से मृतक सरीता देवी की बच्चों को किसी तरह परिवरिश कर रही थी पांच बच्चों में 10 वर्ष के शंकर कुमार सबसे बड़ा है , 8 वर्ष की चांदनी कुमारी , शिवानी और दो बचा जुड़वा हुआ था जिसमे श्याम एवं सुंदरी है मृतक सरीता देवी की मायके जहानाबाद है अभी तत्काल बच्चों का देखभाल नानी कर रही है।
सूचना पाकर स्थानीय प्रखण्ड विकास पादाधिकारी पंकज कुमार एवं संबंधित पदाधिकारियों ने अनाथ बच्चों से मिलकर तत्काल ठंड के मौसम होने के कारण कम्बल दिया साथ ही उन्होंने मीडिया को बताया की सरकार के द्वारा परिवरिश योजना के तहत 6 वर्ष तक 900 रु एवं इससे ऊपर के बच्चों को 1000 रु प्रति माह 18 वर्ष तक देखभाल करने वालो को संयुक्त बैंक एकाउंट में जायेगा साथ ही 1 कविंटल चावल व 1 कविंटल गेहूं की ब्यवस्था कर दिया गया और बात रही बच्चों को पढ़ने लिखने की तो बोधगया में संचालित मम्मी चैरिटी या कस्तूरबा में नामांकन कराया दिया जाएगा ताकि बच्चों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
रिपोर्ट:- राहुल कुमार